Pakistan Test captain Azhar Ali completely forgot to maintain the no-contact rule with his England counterpart and shook his hand by mistake at the toss in the first Test, which is being played at the Old Trafford stadium in Manchester.
इंग्लैंड व पाकिस्तान के बीच बुधवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो गया। कोविड 19 महामारी के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट सीरीज के दौरान आइसीसी के सारे नियम लागू हैं। दरअअसल इस महामारी को देखते हुए आइसीसी ने कई नए नियम बनाए जिसमें ये भी शामिल है कि खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाएंगे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान अजहर अली आइसीसी के नियम को ही भूल गए।
#ENGvsPAK #1stTest #AzharAli #JoeRoot